पब्लिक चार्जिंग स्टेशनाें पर माेबाइल चार्ज न करें, मनी फ्राॅड और डाटा चोरी होने का भी खतरा

यदि आप किसी पब्लिक पैलेस जैसे एयरपाेर्ट, रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर है और माेबाइल काे वहां माैजूद चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज लगाने की साेच रहे है ताे आपका डाटा चाेरी हाेने के साथ-साथ खाते से मनी फ्राॅड हाेने कर खतरा है।


एसबीआई ने ट्वीट कर आमजन काे पब्लिक चार्जिंग स्टेशन से माेबाइल चार्ज नहीं करने का अलर्ट जारी किया है। सायबर ठग चार्जिंग पाइंट में लगी डाटा केबल के जरिए यूजर्स के फाेन से डाटा चुराने के साथ बैकिंग पासवर्ड भी चुरा सकते है। सायबर ठगी की भाषा में इसे जैकिंग नाम दिया है और इसके जरिए सायबर ठग यूजर के फाेन में मैलवेयर भेजकर माेबाइल हैक तक कर सकते है।


ठग चार्जिंग पाेर्ट काे बदलकर करते है यह फ्राॅड
सायबर ठग ज्यादातर ऐसे चार्जिंग स्टेशनाें के जरिए ठगी करते है, जाे सर्विलांस पर नहीं या फिर जिनी माॅनिटरिंग नहीं हाे रही। ऐसे चार्जिंग स्टेशनाें में माैजूद पाेर्ट काे बदलकर वहां खुद का पाेर्ट लगा देते हैं, जिसके जरिए वे डेटा चुरा सकें। इसके बाद काेई व्यक्ति जब फाेन का चार्ज लगाता है ताे उसकी सारी जानकारी हासिल कर लेते है, यहां तक की फाेन काे हैक कर बैकिंग लेनदेने के ओटीपी भी हासिल कर लेते हैं। जबकि यूजर काे पता भी नहीं चल पाता कि उसका फाेन हैक हुआ है। हालांकि, ऐसा काेई मामला सामने नहीं है लेकिन हाल में एसबीआई ने अपने कस्टमर्स काे सावधान रहने के लिए ट्वीट किया है। 
 


ठगी से बचने के लिए इन बिंदुओं का पालन करें



  • सायबर एक्सपर्ट के मुताबिक पब्लिक पैलेस पर चार्ज लगाने की बजाय ट्रैवलिंग के दाैरान पाॅवर बैंक या खुद चार्ज साथ रखें।

  • फाेन में मैलवेयर काे राेकने के लिए एंटी वायरस इंस्टाॅल करें।

  • यदि इमरजेंसी में कहीं भी फाेन चार्ज लगाते है स्विच ऑफ कर ही चार्ज लगाए।

  •  ठगी हाेने पर तुरंत बैंक से सम्पर्क करें।